
WTC फाइनल में फेल रहे टीम के तमाम बल्लेबाज लेकिन चेतेश्वर पुजारा क्यों है निशाने पर, जानिए वजह
ABP News
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ हैम्पटन के मैदान पर दोनों ही पारियों में भारतीय टीम के तमाम बल्लेबाज फेल रहे. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि सिर्फ चेतेश्वर पुजारा को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? क्रिकेट के कई जानकार, समर्थकों के साथ साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट भी पुजारा की धीमी गति के बल्लेबाजी से नाराज हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ हैम्पटन के मैदान पर दोनों ही पारियों में भारतीय टीम के तमाम बल्लेबाज फेल रहे. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि सिर्फ चेतेश्वर पुजारा को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? क्रिकेट के कई जानकार, समर्थकों के साथ साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट भी पुजारा की धीमी गति के बल्लेबाजी से नाराज हैं. लेकिन क्या वाकई साउथ हैम्पटन में इसी वजह से मैच हारी है टीम इंडिया? टेस्ट मैच में लगभग 4 दिन के आसपास का खेल हुआ था और बाकी मैच बारिश की वजह से नहींं हो सका था. टेस्ट मैच में हार और जीत के साथ साथ एक और रिजल्ट भी होता है, ये सबको पता है. ऐसे में भारत को मैच ड्रा करने के लिए दो इनिंग्स मिलाकर महज दो दिन के आसपास यानी कि 180 ओवर या उससे थोड़ा ज्यादा बल्लेबाजी करनी थी. मैच ड्रा भी होता तो फाइनल में दोनों टीमों को जॉइंट विनर घोषित कर दिया जाता. लेकिन भारतीय बल्लेबाज दोनों इनिंग्स मिलाकर भी 165 ओवर ही टिक पाए. चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में 54 गेंदों पर सिर्फ 8 रन और दूसरी पारी में 80 गेंदों पर 15 रन बनाए थे. ऐसे में चारों तरफ से उनपर सवाल उठ रहा हैं.More Related News
