
WTC: ड्रिंक्स ब्रेक में Rohit और Virat के साथ Mohammed Shami ने बुना था जाल, फिर ऐसे फंस गया कीवी बल्लेबाज
Zee News
भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल खेला जा रहा है. इस मैच के पांचवे दिन पहले सेशन से ही भारतीय टीम के गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के ऊपर हावी रहे.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल खेला जा रहा है. इस मैच के पांचवे दिन पहले सेशन से ही भारतीय टीम के गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के ऊपर हावी रहे. दिन का पहला विकेट लेने के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने खिलाड़ियों के साथ एक रणनीति बनाई जिसकी चर्चा अब की जा रही है. न्यूजीलैंड की टीम ने 101 रन पर 2 विकेट के साथ पांचवे दिन की शुरुआत की. न्यूजीलैंड ने अपना तीसरा विकेट रॉस टेलर (Ross Taylor) के रूप में 117 रनों पर गंवाया. इस विकेट के लिए कप्तान कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मोहम्मद शमी के साथ एक जाल बिछाया था. इसी जाल में रॉस टेलर फंस भी गए.More Related News
