World Test Championship: डब्लूटीसी में हुआ बड़ा बदलाव, हर मैच के लिए अब मिलेंगे इतने प्वाइंट्स
ABP News
World Test Championship: आईसीसी ने एलान किया है कि इंडिया और इंग्लैंड सीरीज के साथ दोबारा से डब्लूटीसी का आगाज होगा. लेकिन इस बार डब्लूटीसी में कई बड़े बदलाव भी किए गए हैं.
World Test Championship: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़े बदलाव का एलान किया है. आईसीसी के बदलाव के बाद डब्लूटीसी में जीत दर्ज करने पर 12 प्वाइंट्स, ड्रा पर चार प्वाइंट्स और मैच टाई होने पर छह प्वाइंट्स दिये जाएंगे. इसके साथ ही आईसीसी ने एलान किया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दोबारा आगाज होगा. आईसीसी ने पहले ही डब्लूटीसी के प्वाइंट्स सिस्टम में बदलाव करने के संकेत दे दिए थे. बुधवार को इन बदलावों को आधिकारिक तौर पर लागू कर दिया गया है. इससे पहले प्रत्येक टेस्ट सीरीज के लिये 120 प्वाइंट्स तय किये गये थे. इस प्वाइंट सिस्टम की काफी आलोचना हुई.More Related News
