
World Nature Conservation Day 2021: जानिए इतिहास, महत्व और प्रकृति को बचाने का संदेश
ABP News
World Nature Conservation Day 2021: आज दुनिया भर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा कि प्रकृति की सुरक्षा क्यों जरूरी है. आप भी खास संदेश से जागरुकता फैला सकते हैं.
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. ये दिन प्रकृति और पर्यावरण के महत्व का प्रतीक है. आज के दिन दुनिया भर में खास जागरुकता अभियान आयोजित किए जाते हैं ये स्वीकार करने के लिए स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ और स्थिर इंसानी समाज की बुनियाद है. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को मनाने का अहम मकसद जानवरों और पेड़ों को बचाना है जो पृथ्वी के प्राकृतिक वातावरण से विलुप्त होने की कगार पर हैं. इसलिए, प्रकृति को संरक्षित करने की हर शख्स की जिम्मेदारी है. आनेवाली नस्लों के साथ-साथ वर्तमान में सेहत को सुनिश्चित करने के लिए टिकाऊ दुनिया की तरफ काम करने की जरूरत है. महत्वधरती को बचाने में संसाधनों के संरक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है. उसकी प्राकृतिक सुंदरता में संतुलन प्रकृति के कई हिस्सों जैसे पानी, हवा, मिट्टी, ऊर्जा, मिनरल्स, वनस्पति, पशु-पक्षियों को संरक्षित कर किया जा सकता है. मशहूर रूसी लेखक लियो टॉलस्टॉय का इस सिलसिले में एक बयान काफी अहमियत रखता है. उन्होंने कहा था, "खुशी की पहली शर्तों में से एक ये है कि इंसान और प्रकृति के बीच रिश्ते टूटने न पाए."More Related News
