
World Music Day: श्रेया घोषाल से लेकर अरमान मलिक तक स्पेशल कंसर्ट में शामिल होंगे 30 सिंगर्स
ABP News
World Music Day के मौके पर 21 जून को एक खास प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में श्रेया घोषाल से लेकर अरमान मलिक तक 30 मशहूर सिंगर्स को शामिल किया गया है.
गायिका श्रेया घोषाल, शिल्पा राव और अरमान मलिक उन 30 कलाकारों में शामिल हैं, जो 21 जून को एक विशेष संगीत कार्यक्रम के साथ विश्व संगीत दिवस मनाने के लिए एकजुट होंगे. जोनिता गांधी द्वारा होस्ट किए जाने वाले लिफ्ट अप कॉन्सर्ट में कलाकार संगीत के प्रति अपने प्यार को साझा करते हुए, अपने पसंदीदा गीतों का प्रदर्शन करेंगे अरमान ने कहा "निराशा के इस समय में, अगर कोई एक चीज है जो हम सभी के लिए शांति और आनंद का श्रोत है, तो वह है संगीत. मेरा मानना है कि इसने एक खुशहाल कल के लिए आशा की एक किरण पैदा की है और मुझे अंदर से मजबूत बनाया है."More Related News
