World Kidney Day 2021: विश्व किडनी दिवस पर जानें किडनी को सुपरहेल्दी रखने वाले 5 फूड्स, हमेशा बेहतर करेगी काम
NDTV India
World Kidney Day 2021: विश्व किडनी दिवस का उद्देश्य दुनिया में गुर्दे की बीमारियों के बढ़ते प्रसार को रोकना है. हम अक्सर अपनी किडनी हेल्थ को नजरअंदाज करते हैं और किडनी के लिए फूड्स और खानपान पर ध्यान नहीं देते हैं. कई लोग सवाल करते हैं कि हेल्दी किडनी के लिए क्या खाएं? यहां एक हेल्दी किडनी के लिए 7 फूड्स हैं.
World Kidney Day 2021:हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है, विश्व किडनी दिवस का उद्देश्य दुनिया में गुर्दे की बीमारियों के बढ़ते प्रसार को रोकना और इसकी व्यापकता को कम करना है. यह अभियान, विश्व किडनी दिवस, वर्ष 2006 में इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (ISN) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन द्वारा 66 देशों में शुरू किया गया. इस वर्ष यानि 2021 में विश्व किडनी दिवस की थीम "किडनी रोग के साथ अच्छी तरह से रहना" है. हेल्दी किडनी के लिए डाइट काफी मायने रखती है. हम अक्सर अपनी किडनी हेल्थ को नजरअंदाज करते हैं और किडनी के लिए फूड्स और खानपान पर ध्यान नहीं देते हैं. कई लोग सवाल करते हैं कि हेल्दी किडनी के लिए क्या खाएं?More Related News