World Corona: दुनियाभर में कोरोना के मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी, अफ्रीका को छोड़कर हर जगह हुआ इजाफा
ABP News
Corona Virus Cases: अफ्रीका में कोविड के मामले बढ़ने के बाद इस सप्ताह पहली बार मामले कम हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन के मामले तेज़ी से बढ़े थे और मामले तेजी से कम हुए.
Coronavirus in World: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महामारी की अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि दुनियाभर में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में करीब 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि मौत के मामले स्थिर है.
संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले हफ्ते Covid-19 के करीब डेढ़ करोड़ नए मामले आए और 43,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. अफ्रीका को छोड़कर दुनियाभर में कोविड के मामलों में इजाफा हुआ है लेकिन अफ्रीका में 11 प्रतिशत की कमी आई है. पिछले हफ्ते संगठन ने एक सप्ताह में 95 लाख मामले दर्ज किए थे और कहा था कि यह महामारी की सुनामी है.
