
Workout Tips: ट्राइसेप डिप्स करने में कठिनाई हो रही है, तो ये हो सकती हैं वजह, जानें ठीक करने के टिप्स
NDTV India
Triceps Dips Exercise: यह नो-इक्विपमेंट एक्सरसाइज ट्राइसेप्स, शोल्डर और बैक एक्सटेंसर मसल्स को एक्टिव करता है, जो रोजमर्रा की बेसिक एक्टिविटी को पूरा करने के लिए जरूरी हैं साथ ही एक अट्रैक्टिव बॉडी पाने में भी सहायता करता है.
How To Perform Triceps Dips: अगर आप अपनी आर्म्स को बिल्ड करने और अपने कंधों को मजबूत करने के लिए एक व्यायाम की तलाश में हैं, तो यह ट्राइसेप्स डिप्स आपके लिए ही है. ट्राइसेप डिप्स एक सरल फिर भी बढ़िया बॉडीवेट एक्सरसाइज है जिसे आप अपने अपर बॉडी स्ट्रेंथ को बनाने के लिए कहीं भी और किसी भी समय कर सकते हैं. यह नो-इक्विपमेंट एक्सरसाइज ट्राइसेप्स, शोल्डर और बैक एक्सटेंसर मसल्स को एक्टिव करता है, जो रोजमर्रा की बेसिक एक्टिविटी को पूरा करने के लिए जरूरी हैं साथ ही एक अट्रैक्टिव बॉडी पाने में भी सहायता करता है.
More Related News
