
Wireless Earphone: 999 रुपये में लॉन्च हुआ ये ईयरफोन, सिर्फ 10 मिनट में होगा चार्ज
ABP News
Mivi Collar Flash नेकबैंड ईयरफोन सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर यह 10 घंटे का प्लेबैक टाइम देगा. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है. धूल मिट्टी से बचाने के लिए इसमें खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है
भारत की ऑडियो इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी MIVI ने म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए अपना नया वायरलेस नैकबैंड ईयरफोन ‘Mivi Collar Flash’ को लॉन्च किया है. खास बात यह है कि इसमें 10mm ड्राइवर्स लगे हैं जोकि बेहतर साउंड देते हैं. इसके अलावा इसमें Bluetooth 5.0 की कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में. इतनी है कीमतMivi Collar Flash वायरलेस नैकबैंड ईयरफोन की कीमत 1099 रुपये है, लेकिन अभी आप इसे introductory कीमत में सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकते हैं. आप इसे अमेजन इंडिया खरीद सकते हैं. कंपनी इस पर पूरे एक साल की वारंटी दे रही है. आइए आपको बताते हैं इस कीमत में इसमें आपको क्या कुछ खास फीचर्स मिलने वाले हैं.More Related News
