
WiFi Hacking Prevention: बरतें ये सावधानी, कोई नहीं हैक कर पाएगा आपका वाई-फाई
ABP News
WiFi हैक होने की घटनाएं बहुत आम हो गई हैं. हमारा वाई-फाई कब हैक हो जाता है हमें पता भी नहीं चलता. इससे बचने के लिए समय-समय पर अपने वाई-फाई का पासवर्ड बदल देना चाहिए.
आजकल वाई-फाई (WiFi)और इंटरनेट का दौर है. घर से लेकर ऑफिस या पब्लिक प्लेस पर हर जगह वाई-फाई का इस्तेमाल पहले से ज्यादा किया जाने लगा है. अक्सर देखा जाता है कि हमारे घर या ऑफिस में लगे वाई-फाई की स्पीड अचानक स्लो हो जाती है. हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा संभावना रहती है वह है वाई-फाई (WiFi) का हैक होना. आजकल वाई-फाई का हैक होना आम बात हो गई है. इसके पासवर्ड को हैकर्स आसानी से ब्रेक कर देते हैं. वाई-फाई (WiFi) को हैकर्स से बचाने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं आइए जानते हैं इनके बारे में. WiFi को हैक होने से बचाने के लिए ये स्टेप करें फॉलोMore Related News
