
WhatsApp Group चैट पर किसने पढ़ लिया आपका मैसेज या फिर कौन करता है अनदेखा, इस Trick से सब आ जाएगा सामने
Zee News
WhatsApp का इस्तेमाल लगभग हर वो व्यक्ति करता है जो फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करता है. WhatsApp के बिना लगता है जैसे लाइफ अधूरी सी है. WhatsApp से हम दोस्तों और करीबियों के साथ पूरी तरह से जुड़े रहते हैं. हम उनसे कभी सिंगल या फिर ग्रुप चैट करते हैं.
नई दिल्ली: WhatsApp का इस्तेमाल लगभग हर वो व्यक्ति करता है जो फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करता है. WhatsApp के बिना लगता है जैसे लाइफ अधूरी सी है. WhatsApp से हम दोस्तों और करीबियों के साथ पूरी तरह से जुड़े रहते हैं. हम उनसे कभी सिंगल या फिर ग्रुप चैट करते हैं. WhatsApp पर मैसेज जानें और पढ़ने की जानकारी हमें ब्लू टिक से हो जाती है. लेकिन ग्रुप में ब्लू टिक तभी नजर आता है जब ग्रुप में सभी ने मैसेज पढ़ लिया हो. अब यूजर्स के मन में एक सवाल आता है कि अगर ब्लू टिक नहीं आया है तो यह कैसे पता लगाया जाए कि ग्रुप में किस-किस व्यकित ने उनका मैसेज पढ़ा है. तो इसके लिए आज हम आपको एक मजेदार ट्रिक बताने जा रहे है. आइए जानते. Android यूजर्स कैसे करें चेक: -आप अपने द्वारा भेजे गए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस कीजिए. -यहां पर एक "i" ऑप्शन नजर आएगा जिसके चारों ओर एक गोला होगा. -इस पर टैप करने से आपको यह पता चलता है कि मैसेज किस तक चला गया है और किसने पढ़ा है.More Related News
