
WhatsApp में Android Users के लिए जोड़े गए 2 नए धांसू फीचर्स, जानिए इनमें क्या है खास
Zee News
WhatsApp Beta में नया अपडेट होने के बाद यूजर्स अपने दोस्तों को स्टिकर पैक्स (Sticker Packs) भी फॉर्वर्ड कर सकेंगे. ये भी जान लें कि वही स्टिकर पैक्स फॉर्वर्ड होंगे जो WhatsApp से डाउनलोड किए गए होंगे.
नई दिल्ली: यूजर्स के लिए WhatsApp बीटा में 2 नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इन फीचर्स का फायदा एंड्रॉयड यूजर्स ही उठा पाएंगे. WhatsApp के ये नए फीचर्स वॉयस नोट्स (Voice Notes) और स्टिकर पैक से जुड़े हुए हैं. बहुत जल्द एंड्रॉयड यूजर्स इन नए फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. WaBetaInfo के अनुसार, WhatsApp बीटा में वॉयस नोट्स वेवफॉर्म्स (Voice Notes Webforms) को जोड़ा गया है. यूजर्स को WhatsApp के वॉयस नोट्स में अब सीधी लाइन की जगह वेवफॉर्म दिखेंगे. WhatsApp का ये नया फीचर (New Feature) एंड्रॉयड वर्जन (Android Version) 2.21.13.17 में सभी बीटा टेस्टर्स को नजर आएगा.More Related News
