
Whatsapp पर पार्टनर से करते हैं 'ऐसी-वैसी बातें', इस Trick से छिपाएं परिवार वालों से Secret Chat
Zee News
वॉट्सएप (Whatsapp) पर अक्सर यह डर रहता है कि कहीं आपका कोई परिवार का सदस्य आपकी कोई पर्सनल चैट न पढ़ ले. आप चाहें तो उसको छिपा भी सकते हैं. इसके लिए आपको चैट डिलीट करने की जरूरत नहीं है. बस इस ट्रिक से आप उसको हाइड कर सकते हैं. उसके बाद कोई भी आपकी सीक्रेट चैट नहीं पढ़ पाएगा. आइए जानते हैं कैसे...
नई दिल्ली. Hide Personal Chat Without Deleting From Whatsapp: अपनों से बात करने के लिए वॉट्सएप सबसे अच्छा तरीका है. आप वॉट्सएप पर बिना किसी परेशानी के सामने वाले से चैट के साथ-साथ ऑडियो या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. इस एप पर आप अपने पार्टनर से पर्सनल चैट भी करते हैं. लेकिन अक्सर डर रहता है कि परिवार का कोई सदस्य उसको खोलकर न पढ़ ले. इससे बचने के लिए आप अपनी सीक्रेट चैट को छिपाकर भी रख सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक छोटी सा काम करना होगा. आपको चैट डिलीट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आप दोबारा चैट को पढ़ सकते हैं या फिर फिर से वहीं से अपनी बात शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे... वॉट्सएप का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल काम के लिए भी किया जाता है. ऐसे में डर रहता है कि कहीं आपकी सीक्रेट चैट लीक न हो जाए. आप बिना किसी थर्ड पार्टी के इसको छिपा सकते हैं. उसके बाद कोई आपका फोन देख भी रहा हो, तो उसको सीक्रेट चैट का पता नहीं चलेगा.More Related News
