
Whatsapp पर गल्ती से भी न करें ये दो काम, हमेश के लिए अकाउंट हो जाएगा Ban, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
Zee News
वॉट्सएप वैसे तो हर तरह के फीचर्स ऑफर करता है लेकिन जो फीचर्स वह अपने यूजर्स को नहीं दे पाता, वह इन यूजर्स को वॉट्सएप के फर्जी वर्ज़न्स दे देते हैं. यह थर्ड-पार्टी एप्स किस तरह आपका वॉट्सएप अकाउंट बैन करा सकती हैं, आइए जानें...
नई दिल्ली. यह कहना गलत नहीं होगा कि वॉट्सएप विश्व की सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली मैसेजिंग एप है. लोग तो इसे पसंद करते ही हैं लेकिन एक कंपनी के तौर पर वॉट्सएप की भी यही कोशिश रहती है कि वह अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फीचर्स दे सके. जहां वॉट्सएप अपने सभी यूजर्स का खास ध्यान रखता है वहीं ऐसी भी स्थितियां हैं जिनमें वॉट्सएप आपके अकाउंट पर हमेशा के लिए ताला लगा सकता है. आइये जानते हैं कैसे... वॉट्सएप हर संभव कोशिश करता है कि यूजर्स को हर वह फीचर दे सके जो मार्केट में उपलब्ध हो. फिर भी कुछ ऐसे फीचर हैं जो यूजर्स को फिलहाल वॉट्सएप पर नहीं मिल रहे हैं, जैसे, ऑटो-रिप्लाइज़, चैट्स को शिड्यूल करना, आदि. यूजर्स इन फीचर्स का मज़ा उठा सकें, इसलिए मार्केट में कई सारी ऐसी थर्ड-पार्टी एप्स आ गई हैं, जो उपभोक्ताओं को यह फीचर्स दे रही हैं. यह सभी एप्स वॉट्सएप के फर्जी वर्ज़न हैं, और अगर आप इन एप्स का प्रयोग करते हैं, तो वॉट्सएप इसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जिससे आपका अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकता है.More Related News
