
WhatsApp पर खुद को ऐसे भेजें मैसेज, नोट्स बनाने की आसान ट्रिक
Zee News
WhatsApp: ये फीचर नोट्स बनाने का आसान तरीका है और WhatsApp पर नोट बनाने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
नई दिल्ली: सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) में ढेरों फीचर्स हैं, जो आपके काम आते हैं और इन्हीं में से एक फीचर है, खुद के लिए नोट बनाना. WhatsApp हमें कई तरह के मैसेज सेंड करने के लिए फीचर देता है. इससे आप ऑडियो, वीडियो, नोट्स, फोटो को आसानी से दूसरे यूजर्स को भेज सकते हैं. इस फीचर की ममद से आप नोट में आप कई जरूरी चीजें लिख सकते हैं.More Related News
