
Whatsapp: खास है ये फीचर, 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज
Zee News
Whatsapp लोगों के पसंदीदा ऐप में से एक है. कई लोग इससे जुड़े हुए हैं. जिसकी वजह से यह यूजर्स को लगातार नए फीचर्स उपलब्ध कराती रहती है. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बढ़ जाता है. अब खबर है कि कंपनी अपने खास Disappearing मैसेज फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है.
नई दिल्ली: Whatsapp लोगों के पसंदीदा ऐप में से एक है. कई लोग इससे जुड़े हुए हैं. जिसकी वजह से यह यूजर्स को लगातार नए फीचर्स उपलब्ध कराती रहती है. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बढ़ जाता है. अब खबर है कि कंपनी अपने खास Disappearing मैसेज फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है. अपग्रेडेशन के बाद यूजर्स का मैसेज 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा. फिलहाल यह फीचर केवल 7 दिनों की अवधि के साथ उपलब्ध है. नए फीचर की टेस्टिंग जारी WABetaInfo वेबसाइट के अनुसार व्हाट्सएप के नए वर्जन में ये खास डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर दिया जाएगा. फिलहाल व्हाट्सऐप के iOS वर्जन में इस नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. नया फीचर आने के बाद यूजर्स के पास यह सुविधा रहेगी कि वो डिसअपीयरिंग फीचर को ऑन करें या बंद रहने दें. डिसअपीयरिंग फीचर ऑन करने पर 24 घंटों के बाद व्हाट्सएप मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे.More Related News
