WhatsApp को तगड़ा झटका, प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लगा 19 अरब 50 करोड़ का जुर्माना
Zee News
EU ने वॉट्सऐप पर करीब 19 अरब 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. ये पेनाल्टी फेसबुक की दूसरी कंपनियों के साथ यूजर्स का पर्सनल डेटा शेयर करने को लेकर लगाई गई है.
लंदन: फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप (WhatsApp) पर यूरोपीय संघ (EU) के डेटा प्राइवेसी पॉलिसी (Data Privacy Policy) का उल्लंघन करने के लिए 225 मिलियन यूरो यानी करीब 19 अरब 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. द वर्ज के अनुसार, आयरलैंड के डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (DPC) ने 89-पृष्ठ के सारांश में निर्णय की घोषणा की. यह देखते हुए कि वॉट्सऐप ने यूरोपीय संघ के नागरिकों को यह ठीक से सूचित नहीं किया कि यह उनके पर्सनल डेटा को कैसे संभालता है, जिसमें यह भी शामिल है कि वह उस जानकारी को अपनी मूल कंपनी के साथ कैसे साझा करता है. वॉट्सऐप को अपनी पहले से ही लंबी प्राइवेसी पॉलिसी में अपडेट करने और यह बदलने का आदेश दिया गया है कि यह कैसे यूजर्स को अपना डेटा साझा करने के बारे में सूचित करता है.More Related News