
WhatsApp को आयरलैंड में तगड़ा झटका, डेटा शेयरिंग के मामले में लगा करोड़ों का जुर्माना
ABP News
आयरलैंड में WhatsApp पर दूसरी कंपनियों के साथ डेटा शेयर करने का आरोप लगा और जांच के बाद कंपनी पर करीब 1,942 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है. हालांकि व्हाट्सऐप ने इसे गलत बताया है.
दुनियाभर में अपने बेहतरीन फीचर्स की वजह से पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को जबरदस्त झटका लगा है. दरअसल आयरलैंड में दूसरी फेसबुक कंपनियों के साथ पर्सनल डेटा शेयर करने के मामले में कंपनी पर 22.5 करोड़ यूरो यानि करीब 1,942 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है. कंपनी पर ये फाइन तीन साल पहले बने जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगूलेशन यानी GDPR के तहत लगाया गया है. 'गलत लगाया गया जुर्माना' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp ने कहा कि जुर्माना पूरी तरह से गलत है और इसको लेकर कंपनी आगे तक जाएगी. कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा है कि ऐप पूरी तरह से सेफ है और हम यूजर्स के डेटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. ये जुर्माना हमें किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है, हम आगे इसको लेकर अपील करेंगे.More Related News
