Whatsapp की ऐसी 'बेइज्जती', नया फीचर लॉन्च किया तो Telegram ने ऐसे किया Troll, मच गया बवाल
Zee News
Whatsapp Vs Telegram: ट्विटर पर टेलीग्राम ने वॉट्सएप को बुरी तरह ट्रोल किया है. वॉट्सएप ने नए फीचर को लेकर पोस्ट किया, तो टेलीग्राम ने GIF फाइल सेंड कर मजाक उड़ाया. आइए जानते हैं क्या हुआ...
नई दिल्ली. Whatsapp Vs Telegram: सभी को अच्छी तरह से पता है कि वॉट्सएप और टेलीग्राम के बीच काफी टकराव रहता है. इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसने यूजर्स को हैरान कर दिया. इस बार टेलीग्राम ने वॉट्सएप को नए अंदाज में Troll किया. वॉट्सएप ने एक पोस्ट किया, तो टेलीग्राम ने GIF पोस्ट कर मजाक उड़ाया. जिफ में लिखा था, 'यह कौन सा साल है?' आइए जानते हैं अब क्या हुआ... वॉट्सएप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर एक पोस्ट किया और अपने नए फीचर के बारे में बताया. ट्वीट में उन्होंने चैट को iOS से एंड्रॉयड फोन पर ट्रांसफर करने का तरीका बताया था. टेलीग्राम को मजाक उड़ाने का मौका मिल गया. उन्होंने नीचे Gif फाइल सेंड की, जिसमें लिखा था, 'यह कौन सा साल है?' इस पोस्ट के जरिए टेलीग्राम बताना चाह रहा था कि उनका यह फीचर काफी पुराना है. — Telegram Messenger (@telegram)More Related News