
What Are Antibodies? क्या होती हैं एंटीबॉडी, घरेलू तरीके से ऐसे होंगी तैयार
NDTV India
इम्यून सिस्टम यानि हमारी रोगों से लड़ने के लिए तैयार प्रतिरक्षा प्रणाली. इसी इम्यून सिस्टम का सबसे अहम हिस्सा होती हैं एंटीबॉडी. साइंस की माने तो ये अंग्रेजी के अक्षर वाय (Y) के आकार के प्रॉटीन होते हैं. जो किसी भी बाहरी संक्रमण के होते ही उसे नष्ट करने में जुट जाते हैं. इन बाहरी संक्रमणों में बैक्टीरिया, फफूंद, पैरासाइट्स को शामिल किया जा सकता है.
कोरोना काल में एक शब्द अक्सर सुनने में आता रहा. ये शब्द है एंटीबॉडी (Antibody). अक्सर ठीक होने के बाद लोग यही कहते सुने जाते हैं कि हमारे भीतर एंटीबॉडी बन चुकी हैं. अधिकांश तो वो होते हैं जो ठीक तरह से नहीं जानते कि आखिर एंटीबॉडी होती क्या हैं (What is Antibody) . ये काम कैसे करती हैं. और इन्हें अपने ही भीतर और ज्यादा सशक्त यानि कि स्ट्रॉन्ग कैसे बनाया जा सकता है. आसान भाषा में आप कह सकते हैं कि एंटीबॉडी शरीर में मौजूद ऐसे हमलावर हैं जो किसी भी वायरस, फंगल इंफेक्शन या बाहरी संक्रमण के होने पर तुरंत एक्टिव होते हैं और घुसपैठिए से हमारी सेहत की सुरक्षा करते हैं.More Related News
