
WEST BENGAL: मुकुल रॉय के घर वापसी करते ही टीएमसी बैकग्राउंड वाले भाजपा के कई अन्य नेता भी निशाने पर
Zee News
खबर है कि टीएमसी से भाजपा और फिर भाजपा से टीएमसी में लौटे सीनियर लीडर मुकुल राय ममता बनर्जी के इशारे पर बंगाल में कोई बड़ा खेल खेलने की फिराक में हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि 25 से ज्यादा बड़े नेता टीएमसी के निशाने पर हैं और बहुत जल्द टीएमसी में घर वापसी करेंगे.
कोलकाताः मगरिबी बंगाल में सियासी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां चुनाव के बाद भी भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई जारी है. खबर है कि टीएमसी से भाजपा और फिर भाजपा से टीएमसी में लौटे सीनियर लीडर मुकुल राय ममता बनर्जी के इशारे पर बंगाल में कोई बड़ा खेल खेलने की फिराक में हैं. टीएमसी में वापसी करते ही मुकुल रॉय ने बीजेपी के उन नेताओं से राब्ता कायम करना शुरू कर दिया है, जो टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए थे. ऐसा दावा किया जा रहा है कि 25 से ज्यादा बड़े नेता टीएमसी के निशाने पर हैं और बहुत जल्द टीएमसी में घर वापसी करेंगे. इस पूरे मामले में मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत राय और बंगाल भाजपा के सदर दिलीप घोष ने मुकुल राय पर तंज किया है. A faithful English translation of a tweet from a devout BJP supporter. I have added or subtracted nothing. “Auntie (Buaji) Mamata,please take this stupid cat into Trinamool. He may be heartbroken missing his friend! They used to remain closeted together for the whole day”.
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










