Welcome 2022: नए साल पर इन बातों को जानना है जरूरी, वरना पड़ सकता है पछताना
ABP News
New Year 2022 Dos And Donts: साल 2021 कोरोना महामारी के कारण लगभग पूरी दुनिया के लिए ही काफी दुखभरा रहा है. अब नए साल को लेकर लोगों ने कई नई उम्मीदें लगा रखी हैं.
New Year 2022 Dos And Donts: साल 2021 (Year 2021) कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण लगभग पूरी दुनिया के लिए ही काफी दुखभरा रहा है. अब नए साल को लेकर लोगों ने कई नई उम्मीदें लगा रखी हैं. नए संकल्प और इस उम्मीद के साथ नए साल 2022 (New Year 2022) में कदम रख रहे हैं कि आने वाले साल में कोरोना से छुटकारा मिल जाए. लोगों के जीवन में अब और दुख न आएं, जो उन्होंने साल 2021 में देखें हैं.
आने वाले साल को लेकर दुनियाभर में लोग बहुत उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस बात को जान लें कि नए साल के पहले दिन क्या करें और किन बातों को भूलकर भी न करें. ऐसा करने से आपको सालभर पछताना पड़ सकता है. आइए जानें.