Weird News: मनोवैज्ञानिक ने भूतों पर किया अजीबोगरीब दावा, सबूत भी दिए
Zee News
Ghost Viral News: भूतों पर अनोखा दावा करने वाला ये मनोवैज्ञानिक काफी मशहूर है. वो अमेरिका के कई टीवी शो में दिखता है. मनोवैज्ञानिक के दावे से सभी हैरान हैं.
वॉशिंगटन: हम इस वक्त 21वीं सदी में जी रहे हैं. विज्ञान का बहुत विकास हो चुका है. लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो भूत-प्रेत की बातों पर विश्वास करते हैं. इस बीच अमेरिका के वॉशिंगटन में रहने वाले एक मनोवैज्ञानिक ने चौंकाने वाला दावा किया है. मनोवैज्ञानिक का कहना है कि भूतों ने टेक्सट मैसेज भेजना सीख लिया है. मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टीफन रोसेट्टी (Stephen Rossetti) एक मनोवैज्ञानिक और काउंसलर हैं. उनका दावा है कि वो भूत भगाने का काम करते हैं. इसी वजह से भूत उन्हें, पीड़ित या उसके परिवार वालों को मैसेज भेजकर डराते हैं. बता दें कि मनोवैज्ञानिक स्टीफन रोसेट्टी अमेरिका की जानी-मानी हस्ती हैं, वो टीवी पर प्रसारित होने वाले The Press और Larry King Live शो में नजर आते हैं.More Related News