
Weekend Curfew In Delhi: दिल्ली में 17 हजार से अधिक नए केस, शुरू हुआ 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू
ABP News
Weekend Curfew In Delhi: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 17 हजार से अधिक नए केस की पुष्टि हुई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है.
Weekend Curfew In Delhi: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार रात 10 बजे से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया है. यह कर्फ्यू सोमवार की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस बीच शहर में 17 हजार 335 नए केस की पुष्टि हुई है और 9 मरीजों की जान चली गई. इसे देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोरोना के तेज़ी बढ़ते मामलों पर चर्चा करके आगे के लिए कुछ और सख्ती/पाबंदी लगाने पर फैसला हो सकता है. DDMA की पिछली बैठक मंगलवार को हुई थी. बैठक में दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई थी.
सप्ताहांत कर्फ्यू (Weekend Curfew) के दौरान आवश्यक सेवाओं में शामिल व्यक्तियों और छूट प्राप्त श्रेणियों के तहत आने वाले व्यक्तियों को छोड़कर, लोगों की आवाजाही 55 घंटे तक प्रतिबंधित रहेगी.
