Wedding Tradition Culture: विदाई के वक्त दुल्हन के चावल फेंकने की रस्म क्या है? जानिए इसका महत्व
ABP News
Wedding Tradition Culture: शादी में दुल्हन की विदाई के वक्त चावल फेंकने की रस्म निभाई जाती है. इस रस्म की पीछे वजह है कि इससे दुल्हन अपने परिवार की खुशहाली के लिए दुआएं मांगती है. जानिए रस्म का महत्व.
Marriage Rituals: भारत में हर धर्म के लोग रहते हैं ऐसे में सभी धर्मों का अपना अलग कल्चर है. हिंदू धर्म में होने वाली शादियों में कई ऐसे रीति-रिवाज और रस्में हैं, जो सालों से चली आ रही हैं. इन्हीं में से एक है दुल्हन की विदाई के दौरान चावल फेंकने की रस्म. आपने शादियों में देखा होगा कि दुल्हन विदाई के वक्त अपने घर में पीछे की ओर चावल फेंकती है. क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है. आखिर दुल्हन चावल ही क्यों फेंकती है. आइये जानते हैं.
विदाई में चावल फेंकने की रस्म क्या है?
More Related News