Weather Updates: दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना, जानें राजस्थान से पंजाब तक बाकी राज्यों का हाल
ABP News
All India Weather Update: आने वाले दिनों में एक बार फिर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों के तापमान में गिरावट के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं.
Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कल धूप खिली जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. वहीं साफ मौसम के कारण राज्यों के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है. IMD के अनुसार सोमवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक यानी 26.1 रहा जबकि न्यूनतम टेमप्रेचर 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कल हवा भी ज्यादा तेज नहीं थी और हवाओं की नमी का स्तर 97 फ़ीसदी तक रहा.
कल यानी सोमवार को राजधानी की सुबह हल्के कोहरे के साथ जरूर शुरू हुई लेकिन दिन भर धूप खिलने से लोगों को काफी राहत महसूस हुआ. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. दरअसल अनुमान के अनुसार दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं रात तक कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है. विभाग ने कहा कि बुधवार को यहां तेज हवाएं चलने से ठंड में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है.