
Weather Updates: दिल्लीवालों को आज मिली बारिश से राहत, जानें- देश के मौसम का हाल
ABP News
शुक्रवार के दिन दिल्ली वालों को बारिश से राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. इससे पहले सोमवार से गुरुवार तक हुई झमाझम बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया था.
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में पिछले पांच दिनों से जारी लगातार बारिश के बाद आज शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली है. जोरदार बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी भरने के कारण गाड़ियों को चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के इलाको में पानी भरने के कारण विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक 229.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. यह रिकॉर्ड सितंबर महीने के 125.1 मिलीमीटर के दोगुना के करीब है. मौसम विभाग की माने तो इस महीने दिल्ली में और भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है.More Related News
