
Weather Update Today: शीतलहर, बारिश और ओले... इन राज्यों में आफत बनने वाला है मौसम
Zee News
Weather Update Today: मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए हैं. वहीं कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. राहत की उम्मीद लगा रहे लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
नई दिल्लीः Weather Update Today: मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए हैं. वहीं कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. राहत की उम्मीद लगा रहे लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
दिल्ली में 6.1 दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है, जबकि वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने दिन में शहर में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और शाम या रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
