
Weather Update: यूपी-बिहार को जल्द मिल सकती है मॉनसून से राहत, जानिए आज कहां है बारिश की संभावना
ABP News
मॉनसून के आगे बढ़ने का क्रम 26 जून और 30 जून के बीच धीरे-धीरे मजबूत होने की उम्मीद है. इस दौरान वह उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में पहुंचेगा.
Weather Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. लेकिन अगले दो दिनों में पूर्वी यूपी और बिहार के लोगों को बारिश से मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर में मॉनसून अभी अलीगढ़, मेरठ, बाड़मेर, अंबाला, अमृतसर से होकर गुजर रहा है. अगले 5 दिनों के दौरान असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले कुछ घंटे तक छिटपुट बारिश हो सकती है. दिल्ली में अभी दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून ने दस्तक नहीं दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मॉनसूनी हवाओं के 27 जून तक राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के बचे हुए हिस्सों में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून देर से पहुंचेगा क्योंकि हवा के रुख से बारिश की कोई संभावना नहीं दिखती.More Related News
