)
Weather Update: बर्फीली हवा के आगे नहीं टिक रही धूप, ठंड से कांप रहे दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोग
Zee News
Weather News: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में हो रही ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली एनसीआर में बारिश की मार कम होने के बाद चमचमाती हुई धूप तो निकल रही है, लेकिन यह सर्दी से राहत देने में विफल साबित हो रही है.
नई दिल्ली, 9 February 2024 Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में हो रही ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली एनसीआर में बारिश की मार कम होने के बाद चमचमाती हुई धूप तो निकल रही है, लेकिन यह सर्दी से राहत देने में विफल साबित हो रही है. चमकती धूप को देख लोगों की जुबां पर एक ही बात थी कि अब ठंड गई, लेकिन गुरुवार शाम होते-होते दिल्ली एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में अच्छे से महसूस की जा रही है. दिल्ली में ठंडी हवाओं ने पहले ही हाल खराब कर रखा है.
