)
Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, आज दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में IMD का अलर्ट जारी
Zee News
Weather Forecast: भारत ने ठंड ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है. जानिए अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल और कहां-कहां पड़ेगी बारिश.
Weather Forecast Today IMD: भारत ने ठंड करीब-करीब खत्म होने की कगार पर है. दिन में चमकती हुई धूप से ठंड का एहसास कम भी होता नजर आ रहा है. हालांकि पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अधिकतर राज्यों का मौसम बदल गया है. दिल्ली एनसीआर में सोमवार देर रात से ही जोरदार बारिश का कहर जारी है. During the next 24 hours, Fairly widespread light to moderate and with few heavy spells associated with thunderstorms and lightening over , Muzaffarabad, and until February 22nd. Intense spell of rainfall/snowfall activity likely to continue over Western Himalayan Region till 21st & rainfall activity likely over plains of Northwest India during 19th-21stFebruary, 2024.
