Weather Update: न्यू ईयर पर सताएगी सर्दी, दिल्ली में हो सकती है बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी से और बढ़ेगी ठंड, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
ABP News
Weather News: उत्तराखंड में ठिठुरन वाली ठंड पड़ने लगी है. वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में कल शाम से ही हल्की बर्फ़बारी जारी है.
All India Weather Update: देशभर में मौसम सर्द होता जा रहा है. कहीं भारी बर्फबारी तो कहीं शीतलहर से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के कई हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं बदले मौसम का कारण लद्दाख और आस-पास के क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) माना जा रहा है.
मौसम विभाग की माने तो इस बार न्यू ईयर (New Year) पर और सर्दी बढ़ेगी, क्योंकि देश में तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत के ज़्यादातर राज्यों में सर्दी अब जोर पकड़ रही है. दिल्ली में कल हुई बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं सैलानी भी इसका भरपूर मजा ले रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में कल से ठंड और बढ़ जाएगी. न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. वहीं कल कोहरा भी छाए रहने का अनुमान है.