
Weather Update: दिल्ली में हुई बारिश, जानिए कितना गिरा राजधानी का तापमान
Zee News
Weather Update: दिल्ली और इससे सटे नोएडा के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई. दिल्ली में मयूर विहार और बुराड़ी समेत कई जगह बारिश हुई. हल्की बारिश के साथ ही कई इलाकों में जलभराव की भी शिकायतें सामने आईं.
नई दिल्लीः Weather Update: दिल्ली और इससे सटे नोएडा के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई. दिल्ली में मयूर विहार और बुराड़ी समेत कई जगह बारिश हुई. हल्की बारिश के साथ ही कई इलाकों में जलभराव की भी शिकायतें सामने आईं.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली ने एक ट्वीट में कहा, ‘उत्तर-पूर्वी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा) के अलग-अलग स्थानों पर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.’

निवेशकों को मिलने वाला है मालामाल बनने का मौका, जल्द लॉन्च होंगे 28 कंपनियों के 45 हजार करोड़ के IPO
बता दें कि बाजार नियामक संस्था सेबी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-जुलाई के दौरान 28 कंपनियों को उनका इनीशियल पब्लिक ऑफिरिंग यानी IPO लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है. इन कंपनियों द्वारा IPO के जरिए बाजार से 45 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई जा रही है.

Jobs in Railway: रेलवे में चल रही है 1.4 लाख भर्ती की प्रक्रिया, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
Jobs: रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए जरूरी जानकारी सामने आई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 'रेलवे में 1.40 लाख लोगों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है.'