
Weather Update: कोहरे और प्रदूषण के बीच दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
ABP News
Weather Update: उत्तराखंड में तीसरे दिन यानी गुरुवार को भी मौसम खराब रहा. कल देहरादून सहित राज्य के इलाकों में बादल छाए रहें और दोपहर बाद फिर मौसम खराब हो गया.
Weather Update Today: राजधानी में ठंड का कहर लगतार जारी है. इस बीच आज के सुबह की शुरूआत आसमान में कोहरे के साथ हुई है. वहीं प्रदुषण और कोहरे की धुंध ने विजिबिलिटी काफी कम कर दी है जिससे बाहर आने जाने वाले लोगों को देखने में दिक्कत हो सकती है. वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में कुठ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
कल यानी गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस आंका गया है. राहत की बात ये कि इस दौरान हल्की बारिश के कारण विजिबिल्टी बेहतर बनी हुई है. हालांकि लगातार हो रही हल्की बारिश का अनुमान इस पूरे हफ्ते जताया गया है. हवा की रफ्तार भी इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकती है.11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है और गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान है.
