)
Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं निकल रही तेज धूप, दिल्ली से लेकर केरल तक बदल रहा मौसम
Zee News
मार्च का महिना लगभग पूरा होने को है. सुबह हल्की सी ठंड का एहसास जरूर है, लेकिन दिन में चमकती धूप गर्मी की दस्तक जरूर दे रही है. देश के तमाम हिस्सों में टेम्प्रेचर में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है.
नई दिल्ली, Aaj Ka Mausam: मार्च का महिना लगभग पूरा होने को है. सुबह हल्की सी ठंड का एहसास जरूर है, लेकिन दिन में चमकती धूप गर्मी की दस्तक जरूर दे रही है. देश के तमाम हिस्सों में टेम्प्रेचर में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है. शुक्रवार के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा केरल, सिक्किम के साथ साथ पंजाब, हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम को लेकर IMD ने एक पूर्वानुमान जारी किया है. 29 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. मौसम को लेकर जानकारी देने वाले स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर सहित हरियाणा, पंजाब में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
