)
Weather Update: आज आंधी-तूफान एकसाथ मचाएंगे गदर, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Zee News
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के बाद जाती हुई ठंड एक बार फिर से वापस लौट कर आ गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी एक बाद मौसम ने करवट बदल ली है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
Weather Forecast Today IMD : पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के बाद जाती हुई ठंड एक बार फिर से वापस लौट कर आ गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी एक बाद मौसम ने करवट बदल ली है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. IMD की जानकारी के मुताबिक आज हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ-साथ घने ब्नादाल छाए रहने की संभावना है. जानें आज कहा कैसा रहेगा मौसम. (i) An active Western Disturbance likely to affect Western Himalayan Region from 29thFebruary and plains of northwest India from 01st March to 03rdMarch, 2024. Warning for 27, 28 and 29th February
— India Meteorological Department (@Indiametdept)
