Weather Forecast Updates: दिल्ली में चलेगी सर्द हवाएं, बिहार-यूपी में बारिश के आसार, जानें उत्तर भारत के मौसम का हाल
ABP News
Weather Update: पंजाब के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिली है. दरअसल पंजाब में सुबह में कोहरा छाने के बाद दिन में मौसम साफ जरूर हो जा रहा है.
Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले 2-3 दिनों में लोगों को कंपकंपी वाले मौसम से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड और बिहार में एक बार फिर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इधर दिल्ली और यूपी में अगले 5 दिनों के दौरान रात या सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी मौसम का मिजाज करवट ले सकता है. दिन में तापमान में बढ़ोत्तर हो सकती है जिससे ठंड कम होगी और लोगों को राहत मिल सकती है. वहीं शाम में ठंड बढ़ सकती है. IMD के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में सर्द हवाएं भी वापसी कर सकती है. वहीं दिल्ली से सटे राज्यों पंजाब, हरियाणा समेत पश्चिमी यूपी में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. पश्चिमी झंझावत के कारण बंगाल में आज और कल कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. बारिश रुकने के बाद राज्य में ठंड बढ़ सकती है.
