)
Weather Alert 3rd January: अभी और परेशान करेगी शीतलहर, यूपी-एमपी में बारिश की संभावना, जानें आज का वेदर...
Zee News
दिल्ली समेत उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है. हर कोई ठिठुरती ठंड से परेशान है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी बहुत अच्छे से मैदानी इलाकों में महसूस की जा रही है. सुन्न कर देने वाली सर्दी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Weather News 3rd January: दिल्ली समेत उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है. हर कोई ठिठुरती ठंड से परेशान है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी बहुत अच्छे से मैदानी इलाकों में महसूस की जा रही है. सुन्न कर देने वाली सर्दी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण केरल, दक्षिण तमिलनाडु के साथ-साथ लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जाहिर की है.
