
Watch: Nora Fatehi का नाम सुनते ही Bharti Singh की सिट्टी-पिट्टी गुल, कैमरा के सामने रो पड़ी लाफ्टर क्वीन
ABP News
Nora- Bharti: भारती सिंह (Bharti Singh) के इस ओवरएक्टिंग वाले वीडियो पर फैंस खूब हंस रहे हैं.
Bharti Singh Funny Moments: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh). भारती को अपने फैंस का दिल जैसे जीतना है यह बात वो अच्छे से जानती हैं. तभी तो देखिए ना मीडिया से बातचीत में भी भारती एंटरटेनमेंट (Entertainment) का तड़का लगा देती है और इस बात की गवाही देता है भारती सिंह का यह वायरल वीडियो. नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम लेते ही भारती का रोना छूट जाता है. सोशल मीडिया (Social media) पर जब से यह वीडियो आया है, तभी से वायरल हो रहा है. भारती सिंह के इस ओवरएक्टिंग वाले वीडियो पर फैंस खूब हंस रहे हैं.
दरअसल हुआ यूं कि जब अपनी वैनिटी वैन के सामने भारती सिंह मुड़ते हुए फ्लाइंग किस देकर जाने लगी तो वहां खड़े मीडिया के लोगों ने नोरा आई नोरा तेजी से चिल्लाया. भारती सिंह ने अचानक पीछे मुड़कर देखा तो उनका रिएक्शन देखने लायक था.
