
Watch: LAC पर चीन की चालबाजी फिर उजागर, लद्दाख में घुसपैठ का वीडियो वायरल, सेना ने दी ये सफाई
ABP News
India-China: 26 जनवरी को भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों ने देखा कि एक नागरिक लद्दाख में एलएसी (LAC) के पार से उनकी तरफ आ रहा है. उन्होंने उसे पकड़ लिया.
India-China: वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन (China) की चालबाजी एक बार फिर सामने आई है. लद्दाख में चीन की ओर से घुसपैठ का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा है कि 26 जनवरी को भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों ने देखा कि एक नागरिक लद्दाख में एलएसी (LAC) के पार से उनकी तरफ आ रहा है. उन्होंने उसे पकड़ा.
पूछताछ करने पर नागरिक ने कहा कि वह अपने याक को लेने आया था, जबकि उनके कब्जे में कोई याक नहीं था. वहीं, Urgain Chodon नाम के एक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है कि 28 जनवरी को चीन की सेना हमारे इलाके में घुसी और पशुओं के झुंड को चरने नहीं दिया.
