
Watch: वाराणसी में रोड शो के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बजाया डमरू, देखें वीडियो
ABP News
उत्तर प्रदेश में अब तक छह चरणों का मतदान हो चुका है और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होनी बाकी है. इसके लिए पीएम मोदी समेत सभी पार्टियों के तमाम बड़े नेता प्रचार में जुटे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के लिए वाराणसी दौरे पर हैं. पीएम ने शुक्रवार को वाराणसी में रोड शो किया और इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. विश्वनाथ मंदिर में मोदी ने डमरू भी बजाया. इस दौरान उनके समर्थन में कई लोग वहां नजर आए. मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस वक्त विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं. आखिरी चरण में राज्य 7 मार्च को वोटिंग होगी.
पीएम मोदी ने इससे पहले वाराणसी में रोड शो किया. करीब तीन किलोमीटर लंबे इस रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से हुई और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त हुई. पीएम के स्वागत के लिए भारी संख्या में उनके समर्थक वहां मौजूद रहे. पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. पीएम ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. सरदार पटेल चौराहे से पीएम मोदी का रोड शो शुरू हुआ.
