
Watch: रियलटी शो में Karan Johar ने किया टिप टिप बरसा पानी गाने पर रोमांटिक डांस, कंटेस्टेंट के सिर पर उड़ेल दिया पानी!
ABP News
Karan Johar on Hunarbaaz set: प्रोमो में शो के जज फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) एक कंटेस्टेंट के साथ रोमांटिक स्टाइल में डांस करते नज़र आ रहे हैं.
Karan Johar on Hunarbaaz set: रियलिटी टीवी शो ‘हुनरबाज़’ (Hunarbaaz) अपनी रिलीज से पहले ही चर्चाओं में आ गया है. जी हां, 22 जनवरी से प्रसारित होने वाले इस रियलिटी टीवी शो का एक प्रोमो वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है. प्रोमो में जज फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) शो के एक कंटेस्टेंट के साथ रोमांटिक स्टाइल में डांस करते नज़र आ रहे हैं. वहीं, हुनरबाज़ के दो अन्य जज परिणिति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) यह देख अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. इस प्रोमो वीडियो में एक कंटेस्टेंट रोहित ठाकुर (Rohit Thakur) दिखाई देते हैं जो शो में रंगबिरंगी ड्रेस पहनकर आए हैं. साथ ही रोहित ने लड़कियों की तरह पोनीटेल चोटी भी बांधी हुई है. रोहित, शो के जज करण जौहर से कहते हैं, ‘प्लीज मेरी तरफ मत देखिए मैं रोमांटिक हो रही हूं, पप्पी निकल सकती है मेरी’.
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
