Watch: मालेगांव ब्लास्ट मामले में गवाह के दावे पर आया CM Yogi का बयान, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कही ये बात
ABP News
Yogi Adityanath On Malegaon Blast: मालेगांव विस्फोट मामले के एक गवाह ने एक अदालत में दावा किया कि ATS ने उसे CM योगी आदित्यनाथ और RSS के चार नेताओं के नाम लेने के लिए मजबूर किया था.
CM Yogi Adityanath On Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक गवाह के एटीएस (ATS) की ओर से झूठी गवाही देने के लिए दबाव बनाने के दावे के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने देश में सबसे ज्यादा वक्त तक शासन किया. उस समय ये कैसे बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता, नेता, आरएसएस (RSS) नेता, हिंदू नेताओं को झूठे मुकदमें में फंसाने का काम करते थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद की एक रैली में कहा, "आपने मालेगांव विस्फोट में देखा होगा. कांग्रेस की शरारत देश के खिलाफ अपराध है और कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए." उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले जब सत्ता में थी तो आतंकियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करती थी और ये हिंदू संगठनों पर झूठे मुकदमें दर्ज करते थे और आज जब सत्ता से बाहर हैं तो हर उस कार्य का विरोध करते हैं जो कार्य जनता के हित के लिए हो.