
Watch: बेटी के जन्म के बाद Priyanka Chopra के पति का हो गया है ऐसा हाल, वीडियो शेयर कर Nick Jonas ने खुद किया खुलासा!
ABP News
Nick Jonas Video: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Husband) के पति निक जोनास (Nick Jonas) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निक बता रहे हैं कि अब उनकी सुबह कैसी होती है.
Nick Jonas Shared Video After Becoming A Father: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Desi Girl Priyanka Chopra) और निकस जोनास (Nick Jonas) हाल ही में सेरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) ने ये गुड न्यूज शेयर की है. जिसके बाद से फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई देने लगे. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मां बनने के कुछ दिनों बाद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. अब निक जोनास (Nick Jonas) ने भी पिता बनने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर निक जोनास (Nick Jonas Instagram Post) ने बताया है कि अब उनका सुबह का मूड कैसा होता है.
इस वीडियो (Nick Jonas Video) को देखने के बाद फैंस लगातार उनकी बेबी गर्ल के बारे में पूछ रहे हैं. निक जोनास (Nick Jonas Instagram Video) ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर की है उसमें वो सुबह की कॉफी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वो अपने हाथ में कॉफी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. एक आवाज आती है वीडियो में- सुबह उठने पर आपको कैसा एहसास होता है. निक ने इस सवाल का बहुत ही छोटा सा जवाब दिया है. निक कहते हैं- चलो महान बनाते हैं इसे.
