
Watch: घोड़े पर निकली Sapna Choudhary की सवारी, अंदाज है हरयाणवी, सिर पर है शायरी की खुमारी
ABP News
Sapna Choudhary Video: हरियाणवी गानों के लिए पहचान रखने वाली सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) का इन दिनों अंदाज कुछ बदला बदला है. हाल ही में उन्हें पंजाबी गाने पर शायरी गुनगुनाते देखा गया है.
Sapna Choudhary Latest Video Viral: अपने गानों और डांस के जरिए आज घर-घर में पहचान बना चुकी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट में सभी वर्ग के लोग शामिल हैं. सपना जबरदस्त डांस मूव्स के कारण अपने फैंस का दिल धड़काती रहती हैं. एक बार फिर उनका वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Haryanvi Queen Sapna Choudhary ने हाल ही में अपनी एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में वह किसी गांव में घोड़े की सवारी करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनका राजस्थानी गेटअप उनपर काफी खिल रहा है. उन्होंने मस्टर्ड येलो कलर की शर्ट, घुटने तक रेन्बो कलर का लहंगा और सिर पर नेट का मल्टीकलर डुपट्टा पहन रखा है. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में बब्बु मान का पंजाबी गाना 'पागल शायर' (Pagal Shayar) की धुन सुनाई दे रही है.
