
Watch: घुटनों के बल चलती दिखीं Mouni Roy, वीडियो शूट करते हुए धड़ाम से गिरी ये परी
ABP News
Mouni dreamy vacation: ऐसी ही एक और वीडियो मौनी (Mouni Roy) ने हनीमून से आने के बाद शेयर की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
Mouni Roy Honeymoon : कश्मीर की वादियों में मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (suraj Nmabiar) अपना हनीमून मनाने पहुंचे थे. लेकिन हनीमून में बर्फीली चादर पर मौनी रॉय अपने घुटनों के बल चल कर पति के पास आने की कोशिश कर रही थी. हाल ही में मौनी रॉय ने अपने हनीमून की कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. मौनी ने हनीमून की रोमांटिक तस्वीरों को धड़ल्ले से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. गर्मा गर्म मैगी से लेकर बर्फीले झरने की हर एक झलक मौनी ने अपने फैंस को दिखाई है. ऐसी ही एक और वीडियो मौनी ने हनीमून से आने के बाद शेयर की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
दरअसल इस वीडियो में मौनी रॉय और सूरज नांबियार स्नोफॉल का लुफ्त उठाने के लिए बर्फीली पहाड़ी की चोटी पर पहुंचे. एक दूसरे के प्यार में डूबे इस कपल ने बर्फ में खूब मस्ती की. इस वीडियो की पहली क्लिप में सूरज ये रंगीन नजारा शूट करते दिखे तो मौनी रॉय घुटनो के बल चलकर जल्दी से अपने पति के पास आ खड़ी हुईं.
