
Watch: ‘क्या मेरा पति गुंडा-मवाली है, जो लाठियां बरसाईं’, CM Yogi पर Jayant की पत्नी के हमले का Video Viral
ABP News
UP Assembly Elections 2022: जयंत की पत्नी चारू चौधरी ने कहा- आपका मन चाहा तो आपने उनपर लाठियां बरसा दीं. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन लाठियों का पूरा हिसाब पश्चिमी यूपी आपको देगा.''
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की पत्नी चारू चौधरी (Charu Chaudhary) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वायरल वीडियो में चारू पति जंयत चौधरी पर लाठियां बरसाने को लेकर योगी (Yogi Adityanath) सरकार पर हमला बोल रही हैं. चारू ने कहा कि क्या मेरा पति गुंडा-मवाली है जो आपने उनपर लाठियां बरसाईं. इन लाठियों का हिसाब पश्चिमी यूपी (West UP) आपसे लेगा.
चारू चौधरी ने क्या-क्या कहा?
More Related News
