
Watch: काशी में PM Modi ने महिलाओं से की बातचीत, पूछे ये सवाल
ABP News
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचें. यहां उन्होंने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की.
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचें. यहां उन्होंने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे कई सवाल पूछे. एक महिला ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी वजह से हमारा घर बन गया. फिर प्रधानमंत्री ने महिला से पूछा कि पहले कहां रहती थीं? तो महिला ने बताया कि पहले मिट्टी का घर था, अब पक्का मकान हो गया.
महिला ने पीएम को बताया कि पक्का मकान बने एक साल हो गया. पीएम ने पूछा कि बच्चों को अच्छा लगता है, तो महिला ने कहा कि हां बच्चों को अच्छा लगता है. महिला ने कहा कि पहले बारिश में इधर-उधर से घर में पानी आ जाता था, बिस्तर गिला हो जाता था, लेकिन अब कोई टेंशन नहीं है.
