
Watch: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो देखने के चक्कर में लगा था Virat Kohli को 3 लाख का चूना! खुद सुनाया किस्सा
ABP News
Virat Kohli Video: विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) देखना लाखों में पड़ गया था. क्रिकेटर ने खुद मजेदार किस्सा शेयर किया था.
Kapil Sharma Virat Kohli Episode: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो की दीवानगी आम आदमी से लेकर सेलेब्स के बीच भी है. कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) दुनियाभर में देखा जाता है. क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स कॉमेडी शो देखते हैं. हाल ही के एपिसोड में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw) गेस्ट के तौर पर आए थे. उससे पहले विराट कोहली (Virat kohli) भी कॉमेडी शो पर गेस्ट के तौर पर आ चुके हैं. जब विराट कोहली कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) के शो पर आए थे तब उन्होंने बड़ा ही मजेदार किस्सा शेयर किया था.
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो (Kapil Sharma Comedy Show) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) मजेदार किस्सा शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली वीडियो में कहते दिख रहे हैं, 'एक बार हमलोग एयरपोर्ट पर वेट कर रहे थे, मैं बोर हो रहा था, मैंने सोचा कि कुछ देख लेते हैं, कुछ करने को है नहीं, बैग्स की कुछ प्रॉबल्म थी, मैंने रियलाइज नहीं किया मेरा वाई फाई है नहीं वहां पर एयरपोर्ट पर कनेक्ट नहीं हो रहा...तो मैंने अपने इंडिया के 3 जी सेल्यूलर नेटवर्क पर चला दिया.'
