
Wasim Jaffer ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक, Marcus Harris को बुरी तरह किया ट्रोल
Zee News
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने गाबा टेस्ट में पुजारा की शानदार पारी की तारीफ की. जिस पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया.
नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर जाफर ने अपने ट्वीट से फैंस का दिल जीत लिया है. इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का मजाक बनाया है. दरअसल जाफर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस (Marcus Harris) को ट्रोल किया है. Wonder why the Australians didn't bat like Australians मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने एक इंटरव्यू में कहा थी कि उस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैसा दम दिखाया था. मार्कस हैरिस के इस बयान पर वसीम जाफर ने उन्हें जबर्दस्त तरीके से ट्रोल किया है. — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14)More Related News
